आज हम बात करने वाले है मतदाता दिवस के बारे में जो पूरे देश में 25 जनवरी को मनाया जाता हैै। चलिये आज आपको बताते है कि आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है मतदाता दिवस
भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम माना गया है। ऐसा इसलिये क्योकि इसी दिन भारत का प्रत्येक नागरिक अपने राष्ट्र के चुनाव में भागीदारी लेता है, और साथ ही इस दिन हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।
देश के इतिहास में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, ऐसा इसलिये क्योकि आज के दिन ही भारत में निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी जिसके चलते आज का दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में घोषित किया गया था।
दरअसल आज के दिन मतदाता दिवस मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि इस दिन देश भर के सभी मतदान वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी होगी।
इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएँगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएँगे। इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना और सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार सुनिश्चित करना था।
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार पूरे देश में 11वाँ मतदाता दिवस मनाया जायेगा। आपको बता दें कि सबसे पहले वर्ष 2011 राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ किया था। तब से लेकर अब तक भारत में जितने भी चुनाव होते हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारतीय निर्वाचन आयोग को सौपी गई है। भारत में निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को किया गया था, ऐसा इसलिये क्योकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था जिसके चलते 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग गठन किया गया।
बता दें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदलता है। इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को मतदाता दिवस याद दिलाना जरूरी है।