चारधाम पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेन्द्रनगर राजदरवार में आयोजित समारोह में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय हो गई है. दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट जल्द ही खुल जाएंगे। कपाट खुलने की तारीख घोषित करने से पहले मंगलवार सुबह 9.30 बजे से राजदरबार में एक समारोह आयोजित किया गया.
चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। धाम के कपाट विधि-विधान के साथ 18 मई को प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख महाशिवरात्रि के दिन उखीमठ में तय की जाएगी। जबकि, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट हर साल की तरह अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे। कपाट खुलने के इस शुभ अवसर पर टिहरी राजपरिवार के नरेंद्र नगर स्थित राजमहल के मुख्य राजवली, धर्माधिकारीजी, वेदपाठी, और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
