छत्तीसगढ़ में एक ऐसी हैवानियत का मामला सामने आया है, जिसे देखने के बाद इंसानियत भी शर्मसार हो गई। दरअसल यहां एक 16 वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद, पत्थर से कूच-कूच कर बेरहमी से हत्या कर देने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना छत्तीसगढ़ के गढ़ूपुरा गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव में एक आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर मवेशी चराने वाले व्यक्ति और उसकी बेटी और पोती को उनके गांव छोड़ने गया था। इस दौरान आरोपी ने रास्ते में गाड़ी रोककर अपने कुछ साथियों के साथ शराब पीना शुरू कर दिया।
इसके बाद नशे में धुत होकर आरोपी तीनों पीड़ितों को पास के जंगल से घिरी एक पहाड़ी पर ले गया। जहां आरोपी ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर किशोरी के साथ बलात्कार कर दिया। आरोपियों ने इसके बाद तीनों को पत्थर और लाठी से मारकर जंगल में फेंक दिया। जिसके बाद घटना में दो की मौत हो गई। जबकि लड़की की स्थिति भी गम्भीर बताई जा रही है।
परिजनों द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कराये जाने पर इस घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान जिले के सतरेंगा गांव के निवासी संतराम मझंवार, अब्दुल जब्बार, अनिल कुमार सारथी, परदेशी राम पनिका, आनंद राम पनिका, और उमाशंकर यादव, के रूप मे हुई हैं।