उत्तरप्रदेश के अवागढ़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल यहां एक पिता ने अपनी तीन साल की मासूम बेटी की धारदार चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इतना ही नही आरोपी पिता ने हत्या के बाद शव मिट्टी के ढेर में दबा दिया। ताकि किसी को खबर नही लगे।
बताया जा रहा है कि आरोपी प्रवीण कुशवाह एटा कोतवाली देहात क्षेत्र का रहने वाला है और दिल्ली के सीलमपुर और फिरोजाबाद के टूंडला में मजदूरी करता है। इसकी पत्नी साजिया की 2018 में डेंगू से मौत हो चुकी है। बच्ची प्रवीण के पास ही रहती थी एक मार्च को प्रवीण दिल्ली से आया और गुरुवार को एटा से अवागढ़ टेम्पो से गया। अवागढ़ से टूंडला के लिए बच्ची के साथ पैदल जा रहा था तभी बच्ची की चाकू से हत्या कर उसके शव को मिट्टी के ढेर में छिपाने लगा था। लेकिन इस दौरान उसे पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है।