आज हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामपुर रोड में स्थित एक वेंकट हाॅल में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए किसानों का सम्मान किया। इस दौरान पूर्व मुख्यंमत्री ने मीडिया से बात करते हुए 2022 में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किये जाने की बात कही।

इसके साथ ही रावत ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र की सरकार सिर्फ अदानी अंबानी की सरकार बन के रह गई है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में महंगाई को न्यौता दे दिया है। जिसके चलते किसान और आम जनता के लिए जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। इस दौरान पूर्व सीएम ने पंजाब के चुनाव में कांग्रेस की जीत पर सभी लोगों का धन्यवाद भी अदा किया।