अल्मोड़ा जिले में चैकिंग अभियान के दौरान तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवकों के पास वाहन और अवैध तमंचे बरामद हुये है। इसके अलावा एक युवक शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया गया है, युवक का वाहन मोटर अधिनियम के अन्तर्गत कब्जे में ले लिया गया है।
आरोपियों से पुछताज के दौरान पता चला वह दिल्ली से वाहन चुराकर लाये थे, पैट्रोल समाप्त हो जाने पर वाहन को भिक्यिासैण थापला मार्ग में खड़ा किया गया था। घटना में आरोपी का एक और साथी भी शामिल है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों पर धारा. 25 अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी कैलाश सिंह नेगी दिल्ली में कुक का कार्य करता है वह पहले भी चोरी के जुर्म में जेल जा चुका है वर्तमान में भी उसका कड़कड़डूमा कोर्ट में मामला चल रहा है।
जानकारी के अनुसार चौखुटिया पुलिस ने एसएसपी पंकज भट्ट के सख्त निर्देश पर इलाके में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये संघन चैकिंग अभियान चलाया गया था, इसी बीच पुलिस ने तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ा है, मामले में चौखुटिया के थानाध्यक्ष अशोक काण्डपाल ने बताया क़ि आरोपी कैलाश सिंह नेगी पर थाना चौखुटिया में पहले भी लाॅकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जा चुकी है। वहीं दूसरा आरोपी राजू गाड़ी चलाने का कार्य करता है। दोनों ने नशे के लिए चोरी करने का तरीका यूट्यूब से सीखा है। इसके अतिरिक्त तीसरा आरोपी पंकज सिंह कन्याल तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है, वह दिल्ली में प्राइवेट जाॅव करता है।