हल्द्वानी के रोडवेज के पास एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां देर रात एक रेस्टोरेंट में बिरयानी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। बताया जा रहा है कि देर रात एक भाजपा पार्षद अपने दो साथियों के साथ रोडवेज के पास एक बिरयानी के रेस्टोरेन्ट में गया और बिरयानी मांगी। इस दौरान किसी बात को लेकर होटल स्वामी और पार्षद के बीच बहस हो गई।

बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान गुस्से में आकर पार्षद ने अपने साथियों संग रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। और होटल का काउंटर समेत बिरयानी के भगौने पलट दिये। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

होटल में हंगामे की सूचना से आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और केमू स्टेशन रोड पर करीब आधे घंटे तक जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला किसी तरह शांत किया। मामले में रेस्टोरेंट स्वामी ने पार्षद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।