हल्द्वानी में आज अशोक लेलैंड कम्पनी के सैकड़ों कर्मचारी कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश के पास पहुंचे। कर्मचारियों ने सुमित हृदयेश से कम्पनी में वापस काम दिलाने में मदद करने की बात कही। कर्मचारियों ने कम्पनी पर आरोप लगाया कि कम्पनी उनका उत्पीड़न और अनके अधिकारों का हनन कर रही है। कर्मचारियों ने बताया कि वह रूद्रपुर की अशोक लेलैंड कम्पनी पिछले पांच सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन अब कम्पनी सैकड़ों कर्मचारियों को बिना किसी वजह के हटा रही है। कर्मचारी सालों पहले 12वीं पास करके सीधा कम्पनी के साथ जुडे़ है। तब से लेकर वह कम्पनी के लिये पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे है। लेकिन अब कम्पनी कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रूद्रपुर अशोक लेलैंड कम्पनी कई मुद्दों को बहानों बनाकर कम्पनी से सैकड़ों कर्मचारियों को हटा रही है। जो कि बेहद निंदनीय है, कर्मचारियों का कहना है कि उनके घरों का पूरा खर्चा कम्पनी के वेतन से ही चलता है। लेकिन अब कम्पनी के इस फैसल से वहां कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों की आर्थिक स्थति बेहद कमजोर हो चुकि है। कर्मचारियों ने बताया कि कम्पनी उनके अधिकारों का उत्पीड़न कर रही है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कर्मचारी इस बात को लेकर कम्पनी के बहार भी कई बार विरोध प्रदर्शन कर धरना दे चुके है। लेकिन कम्पनी द्वारा बार-बार उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। मामले में पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष, सुमित हृदयेश ने कर्मचारियों की हर लड़ाई में मजबूती से साथ देने का आश्वासन दिया है और हर सम्भव मदद करने की बात कही है।