पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में असफल रहने पर नैनीताल जिले के पीरुमदारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कविंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी को निर्देश दिये है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष 2020 में पीरुमदारा क्षेत्र में 13 सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोगों की जान चली गयी थी। इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चौकी प्रभारी को समय समय पर निर्देशित भी किया गया था। लेकिन सोमवार को फिर एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने दो बच्चों को टक्कर मारी दी जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जिस पर लापरवाही बरतने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चौकी प्रभारी कवींद्र शर्मा को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
हल्द्वानी के गौलापर क्षेत्र के अंतर्गत एक गुलदार का शव मिला है। शव के मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि गुलदार का शव जंगल के अंदर से बरामद हुआ है। गुलदार की उम्र 4 से 5 साल के आसपास बताई जा रही है। गुलदार के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं लेकिन गुलदार के शरीर पर नाखूनों के निशान हैं ऐसे में शंका है कि आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत हुई है।
उत्तराखंड से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पुलिस महकमे में 15 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस मुख्यालय से दो तबादलों के आदेश जारी हुए है। जिनमें से 5 पुलिस उपाध्यक्ष के तबादलों के साथ ही 10 इंस्पेक्टर दल नायक से, पुलिस उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत हुए है। नए अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने यह दोनों आदेश जारी किए है।
देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। मुख्यमंत्री ने कुल 17 अधिकारियों को पुरस्कृत किया है। जिसमें से व्यक्तिगत श्रेणी में 3 अधिकारियों और सामुहिक श्रेणी के 3 पुरस्कार प्रदान किये गये है। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार का उद्देश्य अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रोत्साहित करना है।
आज लोहाघाट से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां एक ओरापी ने जेल के शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी हैै। इस घटना की खबर मिलने पर फौरन अधिकारियों को सूचित किया गया है। जिसके बाद शव को उतारकर पोस्र्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को हाल ही में एक किशोरी के अपहरण और बालात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसान आंदोलन की आड़ में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार किया है। इस बीच कई लोगों के घायल व एक किसान की मौत की खबर भी सामने आ रही है। पहले सोशल मीडिया पर जानकारी वायरल हो रही थी कि जिस किसान की मौत दिल्ली में हुई है वह उत्तराखंड का रहने वाला है। यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैलने लगी। ऐसे में किसान को नैनीताल जिले का बताए जाने लगा। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया तो जानकारी झूठी निकली। फर्जी खबर से माहौल खराब ना हो इसके लिए नैनीताल पुलिस ने लोगों को सही जानकारी दी है और ऐसा करने वालों के लिये चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड में 72वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को यानी कल बड़े धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ध्वजा रोहण कर राज्य को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए । इससे पहले सीएम ने मुख्यमंत्री आवास में तिरंगा फहराया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री आज 12 बजे चमोली से प्रस्थान करेंगे और साढ़े 12 बजे हरड़ा हेलीपैड अल्मोड़ा पहुंचेंगे। वह एक बजे कार्यक्रम स्थल हरड़ा पहुंच कर स्व. सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह दो बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर अल्मोड़ा के लिए निकलेंगे। मुख्यमंत्री ढ़ाई बजे आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे और उसके बाद सर्किट हाउस अल्मोड़ा के लिये रवाना होंगे।
नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून काठगोदाम जनशताब्दी का संचालन आज से देहरादून के बजाय हरिद्वार से होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हरिद्वार और रायवाला के बीच आरओबी निर्माण कार्य के चलते दोनों ट्रेनों को देहरादून लाने के बजाय हरिद्वार से वापस रवाना किया जाएगा। इसके अलावा हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से देहरादून पहुंचेगी। ऐसे में आज से जिन यात्रियों को शताब्दी या जनशताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा करनी है, उन्हें देहरादून के बजाय हरिद्वार पहुंचना होगा।
सुप्रीम कोर्ट में आज भारतीय सेना की 17 महिला अफसरों की याचिका पर सुनवाई होगी। इनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद सरकार ने अभी तक 50 फीसदी महिला अफसरों को भी स्थायी कमीशन नहीं दिया है। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि स्थायी कमीशन प्रदान करने की प्रक्रियाएं मनमानेपन और गैर निष्पक्षता से दूषित हुई हैं। याचिका पर न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा आज सुनवाई की जायेगी।
देश में कोविड टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 20.29 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक कुल लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के 11वें दिन पांच राज्यों में 194 सत्रों में शाम सात बजे तक 5 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश शामिल रहे है।
पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के बीच जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मंगलवार से दिल्ली में एक बार फिर शीतलहर का दौर तो शुरू हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले कई दिन शीतलहर का यह दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों के लिए घने कोहरे और शीतलहर की संभावना है। साथ ही उत्तर राजस्थान, वेस्ट बंगाल और सिक्किम में भी घने कोहरे का अनुमान है।
कृषि कानूनों के नाम पर गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर परेड में शामिल उपद्रवियों ने देश को शर्मसार कर दिया। हुड़दंगी परेड के लिए तय रूट को छोड़ दिल्ली के मध्य तक घुस आए और जमकर उपद्रव किया। उन्होने लाल किले पर धावा बोलकर वहां केसरिया झंडा लगा दिया। इस दौरान रोकने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों पर भी उपद्रवियों ने पथराव करने के साथ रॉड और तलवारों से हमला किया। इतना ही नहीं इंडिया गेट और लाल किले की तरफ बढ़ते समय रोकने पर हुड़दंगियों ने आइटीओ चौराहे पर जवानों व मीडियाकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की।
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में मोबाइल नंबरों का उपयोग कर एक नई धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि बैंकों या वित्तीय संस्थानों के टोल फ्री नंबरों के समान मोबाइल नंबरों से धोखाधड़ी की जा रही है। फ्रॉड करने वाले वित्तीय संस्थानों के टोल फ्री नंबरों की तरह मोबाइल नंबर रखते हैं और संस्था के नाम के साथ ट्रूकॉलर जैसे ऐप पर नंबर सेव करते हैं। ऐसे में सरकार ने इन ठगों से सावधान रहने की बात कही है।
आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाकर एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से निकलने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने अपने यहां चल रहे आतंकी फडिंग के मामले में फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट से निकलने के लिए पत्र लिखा है। इस पत्र में यूरोपियन यूनियन डिसइंफोलैब की झूठी रिपोर्ट का सहारा लिया है, जिसमें भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं। पाकिस्तान की कोशिश है कि वह किसी तरह से ग्रे लिस्ट से बाहर आ जाए। इसीलिए उसने पिछले दिनों कुछ आंतकवादियों पर दिखावे के लिए कार्रवाई की थी। अब पाक की गुहार है कि यदि उसे ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं किया गया तो उसकी स्थिति बेहद खराब हो जाएगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद जो बाइडन ने मंगलवार को पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। बाइडन ने इस दौरान विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की गिरफ्तारी और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर ईनाम घोषित किए जाने से चिंता व्यक्त की। बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति से दोनों देशों को अगले महीने की शुरुआत में हथियार नियंत्रण संधि के पांच साल के विस्तार को अंतिम रूप देने की बात कही।