गौलापार सुल्तान नगरी इलाके एक के बाद एक दो एक्सीडेंट हो गए. एक्सीडेंट में यात्रियों और राहगीरों को घायल अवस्था में सुशीला तिवारी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। आज दोपहर गौलापार में एलपी ट्रक और टोयोटा कार में ज़बरदस्त टक्कर हुई. टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक की ज़ोरदार टक्कर में कार सड़क किनारे पलट गई. कार पलटने से उसमे सवार 4 लोगों को भी काफी चोटे आई हैं. जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों की मदद से हल्द्वानी के निजी अस्पताल पहुँचाया गया है. एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.

इस घटना को वक्त नहीं बीता था कि तभी गौलापार के पूर्वी खेड़ा में दूसरा एक्सीडेंट हो गया. इस घटना में आल्टो कार चालक ने सड़क पर पैदल जा रहे 5 राहगीरों को टक्कर मार कर उड़ा दिया है. तेज गति से आ रही गाडी संख्या UK06 N 1645 की टक्कर में कुछ महिलाओं के सर में चोट आई है. फिलहाल सभी महिलाओं को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
