सल्ट उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रत्याशियों ने अपना दमखम भी दिखाना शुरू कर दिया है. भाजपा के महेश जीना तो कांग्रेस की गंगा पंचोली मैदान में है वहीं तीसरे उम्मीदवार के रूप राज्य आंदोलनकारी निर्दल पान सिंह है. नामांकन प्रक्रिया के बाद उपचुनाव में भाग्य आज़माने वाले सभी प्रत्याशियों की हैसियत ब्योरा सामने आ गया है. सल्ट उपचुनाव में सबसे ज़्यादा मालदार प्रत्याशी भाजपा के महेश जीना है. दूसरे नम्बर पर कांग्रेस की गंगा पंचोली तो वहीं तीसरे नंबर पर निर्दल पान सिंह है.
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार भाजपा प्रत्याशी महेश जीना व्यवसायी हैं। पत्नी व बच्चों को मिलाकर भाजपा प्रत्याशी के पास चार करोड़ से ज्यादा की परिसंपत्तियां हैं। वहीं गंगा पंचोली करीब 30 लाख रुपये की परिसंपत्तियों की मालकिन हैं। पति के साथ करीब 37 लाख की परिसंपत्तियां हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी पान सिंह राज्य आंदोलनकारी हैं। 3100 रुपये प्रतिमाह पेंशन से गुजारा करते हैं. निर्दल प्रत्याशी पर ग्रामीण बैंक देघाट शाखा का एक लाख व ओबीसी बैंक शाखा का 30 हजार रुपये बकाया चल रहा है. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) प्रत्याशी जगदीश चंद्र एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। पनुवानौला में एक एकड़ कृषि भूमि के मालिक हैं। उनके पास दस हजार रुपये नकद व बैंक के बचत खाते में दो हजार रुपये हैं।