हल्द्वानी. नगर निगम के प्रयास से हल्द्वानी को जल्द ही सुन्दर पार्क मिलने वाला है. जिसके सौंदर्यीकरण का शिलान्यास आज विधिवत रूप से मेयर रौतेला सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया हैं. नैनीताल रोड पर 14.72 लाख रुपये की लागत से भाजपा संस्थापक प• दीन दयाल उपाध्याय को समर्पित किया है. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण भी मौजोद रहे.
पार्क के शिलान्यास पर मेयर रौतेला ने दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर भी रौशनी डाली है. उन्होंने कहा कि उनके विचार समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक सरकार की पहुंच को बनाना था. इसी सपने को साकार करने के लिए सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर पार्टी चल रही है. वरिष्ठ भाजपा नेता तरूण बंसल ने कहा कि सरल सहज व्यक्तित्व के धनी दीन दयाल उपाध्याय हम सबके आदर्श है.

जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक सिर्फ भाजपा की रीति निति है. जो सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखती है। बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि सगठंन आधारित भाजपा में ही सम्भव है. कि एक साधारण परिवार से आने वाला व्यक्ति देश का प्रधान सेवक बन सकता है। इस मौके पर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखें। जिनमें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, आवास सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष तरूण बंसल, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्य्क्ष बहादुर सिंह बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हर्बोला, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईंम नवाब, स्थानीय पार्षद नरेंद्र जीत सिंह, नवीन पंत सहित अन्य लोग शामिल थे.

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेन्द्र रावत, वरिष्ठ पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना, नगर मिडिया प्रभारी मनीष पाल, मनोज गुप्ता, महबूब आलम, पनराम, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो नीरज बिष्ट, हरीश मनराल बाला, प्रज्ञान भारद्वाज, कमलेश जोशी, प्रतिभा जोशी, गंगा जोशी, जिला अध्यक्ष भाजयुमो योगेश रजवार, कार्तिक हरबोला, कनिष्क ढींगरा, व्यापारी नेता मुकेश ढिगरा, दिनेश सिंह की उपस्थित रहे.
