हल्द्वानी. भारत विकास परिषद उत्तराखंड पूर्व प्रांत का प्रांतीय परिषद की बैठक हल्द्वानी मे संपन्न हुई. जिसमें प्रांत की 19 शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रांत भर से आई शाखाओं ने अपनी शाखा के कार्यकलापों का विवरण प्रस्तुत किया। और शाखाओं को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। पूर्व में संपन्न हुई एकल गीत प्रतियोगिता के प्रांतीय स्तर के विजेताओं को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा, राष्ट्रीय मंत्री डॉ नितिन दालभ, क्षेत्रीय मंत्री नरेंद्र अरोड़ा, अजय अग्रवाल, एवं प्रांतीय अध्यक्ष हरीश जोशी, प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल, हल्द्वानी शाखा के संरक्षक एवम पूर्व रीजनल सचिव भगवान सहाय तथा शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.
इस मौके पर सत्र 2021-2022 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न हुआ. जिसमें हरीश जोशी (खटीमा शाखा) अध्यक्ष, मनोज अरोड़ा (रुद्रपुर शाखा) महासचिव तथा आर के गुप्ता (हल्द्वानी शाखा) प्रांतीय वित्त सचिव चुने गए. चुनाव राष्ट्रीय मंत्री डा नितिन दालभ के निर्देशन में सम्पन्न हुआ.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेड़ा ने अपने उद्बोधन में सभी शाखाओं के कार्यों की सराहना की साथ ही नए चुने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर हल्द्वानी शाखा के संरक्षक भगवान सहाय, प्रांतीय उपाध्यक्ष पाला मेहता, शाखा अध्यक्ष हल्द्वानी दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल, संजय राधू काठगोदाम शाखा अध्यक्ष डा विनय खुल्लर सचिव दीपक माहेश्वरी आदि उपस्थित थे.