केरल BJP के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक दावा किया है कि मेट्रोमैन ई श्रीधरन बीजेपी में शामिल होंगे। भाजपा ने ई श्रीधरन से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा की श्रीधरन आधिकारिक रूप से 21 फरवरी को BJP की होने वाली विजय यत्रा के दौरान पार्टी की सदस्यता लेंगे.
ई श्रीधरन को पद्म श्री और पद्म विभूषण सम्मान से भी नवाज़ा गया है. उन्होंने रेल ट्रांसपोर्ट को एक नया मुकाम दिया.
दिल्ली के विकास में ई श्रीधरन के योगदान को कोई नहीं भुला सकता. दिल्ली मैट्रो के साथ-साथ श्रीधरन ने कोलकाता मेट्रो की संरचना भी की थी. श्रीधरन को कोंकण रेलवे में उत्कृष्ट योगदान के लिए भी जाना जाता है.
फ्रांस सरकार ने भी उन्हें साल 2005 में सम्मान किया था. टाइम मैगजीन भी उन्हें ‘एशिया का हीरो’ कह चुकी है. 1970 में कोलकाता मेट्रो में जॉइन होने के बाद श्रीधरन के ‘मेट्रो मैन’ बनने की कहानी शुरू हुई थी. श्रीधरन 1995 से लेकर 2012 तक दिल्ली मेट्रो के प्रबंधन से जुड़े रहे.