किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली में रोजाना बड़ा बवाल देखा जा रहा है। ऐसे में पुलिस किसानों को रोकने के लिये कई हथकंडे अपना चुकि है। पुलिस कभी बैरिकेडिंग कर रही है, तो कभी सड़कों पर कील ठोक रही है। इतना ही नही ये मामला इनता आगे बड़ चुका है कि किसान और पुलिस के बीच एक दूसरे पर लाठी डंडे तक बरसाये जा चुके हैं। ऐसे में इतना कुछ हो जाने के बाद भी किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुये है। आज फिर दिल्ली का गाजीपुर बाॅर्डर एक बार फिर सियासत के केन्द्र में है।
जिस कारण आज वहां जबरदस्त हलचल जारी है। आज दिल्ली में पुलिस ने कील-कांटों की तीखी कतारें ढीली करनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना कि इन कीलों को उखाड़कर दुबारा, नये सिरे से लगाया जा रहा है। इससे साफ पता चलता है कि गाजीपुर बाॅर्डर पर सुरक्षा अभी कम नही हुई है। ऐसे में कुछ जगहों पर कील की री-पोजिशनिंग की जा रही है।
दिल्ली पुलिस की कील हटाने की कार्यवाही ठीक उस वक्त से शुरू हुई जब विपक्ष के 15 सांसद दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार गाजीपुर से कील हटाई नही जा रही है, बल्कि कुछ जगहों पर पब्लिक को होने वाली परेशानी के चलते कील दुबारा लगाये जाने की तैयारी की जा रही है।