हल्द्वानी में दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत आज ब्लाक कार्यालय में एक ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजित हुए इस कार्यक्रम के तहत नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक, जनपद में अपनी शाखाओं एवं बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से जनता को कई सुविधायें देने जा रहा है। बैंक अपनी इस योजना से कृषकों की उत्पादन आई दुगनी करने और लघु और सीमांत किसानों के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य कृषकों को इस समिति के माध्यम से एक लाख तक का ब्याज रहित अल्पकालीन ऋण प्रदान कर रहा है। इस कार्य योजना के तहत कृषि प्रसंस्करण से संबंधित कार्यकलापों के लिये भी 3 लाख तक ऋण की सुविधा दी जा रही है।

कार्यक्रम में आपातकालीन ऋण वितरण योजना को बढ़ावा दिया गया है। जिसके तहत तीन लाख तक का कृषि आपातकालीन ऋण 7 प्रतिशत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। दीनदयाल सरकारी किसान कल्याण योजना से राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं इसके लिए विभाग द्वारा परिपत्र सी-15 के माध्यम से स्वरोजगार के लिये ऋण योजना लागू की गई है। अपनी इस योजना से बैंक समितियों के माध्यम से किसानों को ट्रैक्टर ट्राली के लिये करीबन पांच लाख तक की ऋण सुविधा दे रहा है।

बैंक अपनी इस योजना से ग्राहकों को रूपे कार्ड और कृषकों को केसीसी कार्ड की सुविधा प्रदान कर रहा है। जिससे किसी भी बैंक के एटीएम से धनराशि निकाली जा सकती है। इसके साथ ही बैंक 33 शाखाओं में से 13 शाखाओं में एटीएम एवं अन्य में माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान कर रहा है। जिसके द्वारा किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से लेनदेन किया जा सकता है। इस योजना से बैंक किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ भी दे रहा है। साथ ही बैंक के खातेदारों को किसी भी प्रकार के लेनदेन पर एस एम एस अलर्ट सुविधा दी जा रही है।