हल्द्वानी. हल्द्वानी के मेयर डॉ रौतेला कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. और अब 1 फरवरी से काम पर लौट आने की संभावना है.
मेयर डॉ रौतेला कोरोना संक्रमित होने के बाद सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में भर्ती हो गए थे। जिसके बाद उनकी पत्नी और मां भी संक्रमित हो गई थी। सभी को इलाज के लिए सुशीला तिवारी में भर्ती करा दिया था. अस्पताल के एमएस डॉ. अरूण जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य में सुधार होने और कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मेयर, उनकी पत्नी व मां को डिस्चार्ज कर दिया गया है।