कुमाऊं का सबसे बड़ा काॅलेज हल्द्वानी एमबीपीजी ने छात्र-छात्राओं के लिये परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया है। आपको बता दें कि बीच में कुछ दिन पहले महाविद्यालय की वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतें आ गई थी। जिसके चलते छात्रों को परेशान होना पड़ा था। लेकिन अब ऐसा नही है। अब महाविद्यालय की पोर्टल सम्बंधी दिक्कत समाप्त हो गई है। अब काॅलेज के छात्र 20 फरवरी से पहले एग्जामिनेशन फाॅर्म भर सकते है। आपको बता दें कि एग्जामिनेशन फाॅर्म के लिये 20 फरवरी अंतिम तिथि रखी गई है। ऐसे में कोई भी छात्र अगर इस तय की गई तिथि के बाद फाॅंर्म भरता है। तो उसके लिये महाविद्यालय द्वारा दण्ड प्रावधान की व्यवस्था की गई है। ऐसे में छात्रों को दंड के तौर पर अधिक शुल्क भी देना पढ़ सकता है। इसलिये जिन छात्रों ने फाॅर्म नही भरा है, वह जल्द फाॅर्म भर लें।
इन छात्रों को भरना होगा एग्जामिनेशन फाॅर्म
विद्यालय के बीए प्रथम वर्ष, बीएससी प्रथम वर्ष, बीकॉम प्रथम वर्ष, और इसके अलावा बीए द्वितीय वर्ष, बीएससी द्वितीय वर्ष और बीकॉम द्वितीय वर्ष, इसके साथ ही बीए पांचवा सेमेस्टर, बीएससी पांचवा सेमेस्टर और बीकॉम पांचवा सेमेस्टर वाले छात्र एग्जामिनेशन फाॅर्म 20 फरवरी से पहले भर लें। और साथ ही एमए प्रथम सेमेस्टर,एमएससी प्रथम सेमेस्टर और एमकाॅम प्रथम सेमेस्टर वाले छात्र भी 20 फरवरी तक एग्जामिनेशन फाॅर्म भर ले।