हल्द्वानी में ज्वेलर्स स्वामी से धमकी और फिरौती मांगने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा हैं. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के लिए बुधवार को व्यापारी संगठन ने एसएसपी प्रियदर्शनी से भी मुलाकात की है. इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने कोतवाली के बाहर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों से शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है. अपराधियों के होसलें बुलंद है. और पुलिस की कोशिशे नाकाम साबित हो रही. बता दें नैनीताल रोड़ स्थित शहर के प्रतिष्ठित जयगुरु ज्वैलर्स की स्वामी रीता खंडेलवाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें सोमवार को उनसे फ़ोन पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. मंगलवार शाम महिला व्यापारी की शिकयत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस जांच में जुटी हुई है. व्यापारी संगठनों ने जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
