हल्द्वानी. उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो रविवार को कुसुम खेड़ा हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्च के जिला अध्यक्ष मेहबूब अली व ज़हीर अंसारी के साथ विधिवत रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय के उद्घाटन से पहले सभी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्य मंत्री सायरा बानो ने बताया कि कार्यालय हर सोमवार को सप्ताहिक रूप में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए खुला रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए वह हर वक्त साथ खड़ी है. इस मौके पर पीड़ित परिवार 24 घंटे किसी भी समय 9837910660 नंबर पर संपर्क कर सकता है।

कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष अमित लोहानी, इकबाल अहमद, अली असगर, सोनालिका चौहान, कमला लाल, मतलूब, बबलू चौधरी, अनुराग श्रीवास्तव, मुन्नी देवी, सूरज ठाकुर, रवि, अमन, कुलदीप, मुकेश, इन्द्रीश, रमन व अन्य लोग मौजूद रहे।