नैनीताल. बुधवार को माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के सदस्यों ने पाइन्स स्थित शमशान की देखरेख और ज़िम्मेदारी वाले रौतेला परिवार से मिलकर उनके घर के जलने के बाद उनके परिवार की कठिनाई को जाना और पारिवारिक हालात समझे। व्यापार मंडल के सदस्यों ने उनकी आर्थिक मदद भी की साथ ही छत के लिए तिरपाल दिया ताकि परिवार का ठंड और बारिश से बचाव हो सके। और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
