नैनीताल :भवाली में बुधवार को वन विभाग ने जंगल में आग लगाते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा लिया गया है। रेंज ऑफिस बुलाकर उस युवक से घंटों पूछताछ की गई। जिसके बाद फॉरेस्ट एक्ट के तहत उस पर मुकदमा दर्ज किया गया। आज आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मसले पर भवाली थाने में एक श्रमिक द्वारा तहरीर भी दी गई है। वन विभाग के अनुसार जंगल में आग लगाने के मामले पर यह जिले से पहली गिरफ्तारी थी। इसके बाद वनकर्मियों को अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए अलर्ट किया।
नैनीताल डिवीजन के रेंजर मुकुल शर्मा ने कहा कि लगातार जंगलों में बढ़ती आग की घटना को देखते हुए गश्त की जा रही थी। रेंजर के नेतृत्व में बुधवार को एक टीम भवाली कंपार्टमेंट 19 (सेनिटोरियम-भवाली गांव मार्ग) में गश्त कर रहे थे। इस गश्त के दौरान एक युवक को जंगल मे आग लगते हुए देखा गया। जिसके बाद टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से पेट्रोल भरी बोतल बरामद कि गई। आरोपी की पहचान हरिनगर निवासी आकाश कुमार बाल्मीकि के रुप में हुई है। आरोपित युवक नशेड़ी का आदि बताया जा रहा है। प्रत्यक्षकर्मियों के अनुसार युवक सुबह से जंगल के आसपास घूम रहा था। शर्मा ने बताया कि आग लगाने वाले शरारती तत्वों की धरपकड़ को लगातार गश्त की जारी रहेगी।