प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि बजट बहुत संतुलित और वर्तमान परिस्थितियों का ध्यान करते हुए संयमित तरीके से बनाया गया है। व्यापार की दृष्टि कोण से कुछ विशेष उपलब्धिया नहीं होते हुए भी ठीक- ठाक लगता है. टैक्स देने वालो को प्रोत्साहित करने और अधिक से अधिक आयकर दाताओं को आकर्षित करेगा। और साथ ही नये आयकर दाताओं को टैक्स दायरे में लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए था. जिससे ज्यादातर लोग आयकर की मुख्यधारा से जुड़ते हुए राष्ट्रनिर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सके. उन्होंने कहा कि 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले को आयकर रिटर्न फाइल करने से छूट स्वागत योग्य है।