उत्तराखंड में सरकार अब यातायात के प्रति जागरूग नजर आ रही है। इसीलिये सरकार ने यातायात के बेहद सख्त नियम बनाये है। दरअसल सरकार ने देहरादून में सदैव दून नामक एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है इस प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में 200 स्थानों पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट को ऑटोमेटिक ट्रेस कर लेते हैं। और किस व्यक्ति की गाड़ी है ये भी कैमरों के माध्यम से पता चल जाता है। इन कैमरों से अब शहर में अपराध पर भी नियंत्रण रखा जायेगा और साथ ही कैमरें यातायात के लिए भी काफी मददगार साबित होंगे।
अब गलत वाहन पार्क करने और रेड लाइट जंप और ओवर स्पीड से वाहन चलाने पर, आपका चालान स्मार्ट सिटी के तहत लगे हाई डेफिनेशन कैमरे से आपके घर पहुंच जाएगा। यातायात नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन ना हो इसको देखते हुए ये सरकार इन कैमरों को लगा रही है।
आपकों बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत जो कैमरे लगाए जा रहे हैं प्रोजेक्ट के तहत कई विभागों के सिस्टम को जोड़ा गया है, ताकि आम जनता को सुविधा एक जगह से मिल सके। अब अगर कोई वाहन स्वामी गलत जगह पर पार्किंग या फिर ओवर स्पीड से वाहन चलाता है तो ये कैमरे ऑटोमेटिक ऐसे वाहन को वेरिफाई कर लेंगे। और एप के माध्यम से वाहन स्वामी को सीधा चालान चला जाएगा।