पार्षद प्रकरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एनएसयूआई जिला सचिव नाज़िम अन्सारी के नेतृत्व में बुध पार्क में हल्द्वानी मेयर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने कहा कुछ दिन पहले भाजपाई पार्षद द्वारा हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेंड के निकट बिरयानी सेंटर में अभद्रता, धार्मिक गालीगलोच, तोड़ फोड़ कर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सम्बन्धित धाराओं में पार्षद पर मुकदमा दर्ज कर पार्षद की गिरफ्तारी की कर ली थी. तो भाजपा के दो मंत्री सहित मेयर अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में ही कोतवाल के खिलाफ धरने पर बैठ गए. मेयर ने सत्ता की ताकत का इस्तेमाल कर रातों रात कोतवाल को अन्यत्र अटैच कराया।

नाजिम अन्सारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने दो कार्यकाल में एक सार्वजनिक नल तक शहर में ना लगवा सके. लेकिन हल्द्वानी के मेयर ने ऐसा शर्मनाक कृत्य कर के पुलिस प्रशासन का मनोबल तोड़ा ओर अपराधी का मनोबल बढ़ाया है. जबकि जनहित से जुड़े मुद्दों पर मेयर ने बिल्कुल ध्यान नही दिया है।
शहर में सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठीक नही है। शहर में इतना बड़ा ट्रॉन्चिंग ग्राउंड है जिससे पूरी हल्द्वानी के लोग पीड़ित है और रेलवे द्वारा अपनी बताई जा रही नजूल की जमीन पर नगर निगम अपना सीमांकन अभी तक नही करा पाया है। नाजिम अन्सारी ने कहा कि हल्द्वानी मेयर असल मुद्दों से हटकर अपराधियों का हौसला बढ़ाने में लगे है जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला महासचिव अरबाज़ खान, यूथ कांग्रेस शानू अली, फरमान अली, अमान अन्सारी, सय्यद रेहान शाह, लुकमान अहमद, आबिद हुसैन, अफसान अंसारी आदि अन्य शामिल रहे.