हल्द्वानी में हुए पार्षद की गिरफ्तारी के बाद मेयर जोगेंद्र रौतेला के कोतवाली में धरना देने और कोतवाल को हटाने का प्रकरण अभी शांत नहीं हुआ है. जहां गुरुवार को इस मामले में नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्रजीत सिंह रोडू के नेतृत्व में एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. तो वही मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने भी मेयर पर जम कर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा की मेयर रौतेला को उस दिन भी धरने पर बैठना चाहिए था. जिस दिन भाजपा के कार्यकर्ता भुप्पी पण्डे को दिन दहाड़े गोली मार दी गई थी. मगर उस दिन वो धरने पर नहीं बैठे। उन्होंने कहा जिस पार्षद के लिए मेयर ने कोतवाली में धरना दिया है उन पर पहल से ही आरोप लगे हैं. अब ऐसे में उनका इस तरह से धरना देना कई सवालों को जन्म देता है.
उन्होंने कहा कि शहर का प्रथम नागरिक अगर जनहित के मुद्दों को लेकर धरने पर बैठता है तो वाह वाही होती। लेकिन एक अपराधी के लिए इस तरह सत्ता का दुरूपयोग करने से अपराधियों के हौसलें बुलंद होंगे। उन्होंने मेयर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह की हरकत से अपराधियों को राहत मिलेगी। अब अपराधी कोतवाली न जाकर मेयर से ज़मानत ले लेंगे।