एक तरफ जहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई को लेकर बेहद संवेदनशील है और इसके लिए उन्होंने स्वच्छ भारत जैसा अभियान चला रखा है वही हल्द्वानी में आए दिन सफाई कर्मचारियों से मारपीट के मामले सामने आ रहे है। जो बेहद गंभीर विषय है।
अभी कुछ दिन पहले ही बनभूलपुरा क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक सफाई कर्मी की पिटाई कर दी थी । जिससे बाद गुस्साएं सफाई कर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की लेकिन आरोपियों पर कार्यवाही न होने पर कर्मचारियों ने बनभूलपुरा एसओ पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए शहर भर में सफाई न करने की चेतावनी दी। जिसके बाद आज सफाई कर्मचारियों ने हल्द्वानी में हड़ताल कर दी। अभी ये मामला शांत भी नही हुआ था के आज एक और सफाई कर्मी से मारपीट का मामला सामने आ गया है ।
बताया जा रहा है की कंपनी बाग में सफाई करने के दौरान एक और सफाईकर्मी से मारपीट की गई। जिसके बाद गुस्साएं सफाई कर्मियों ने बनभूलपुरा थाने के बाहर कूड़े की गाडिय़ा लगाकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की और थाने का घेराव भी किया एक सप्ताह के अंदर बनभूलपुरा में सफाई कर्मी के साथ ये दूसरी मारपीट की घटना है। सफाई कर्मरियों से मारपीट के बाद अन्य कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है। सभी कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर निगम में धरना प्रदर्शन कर रहे है। अगर सफाई कर्मचारी इसी तरह हड़ताल पर रहे तो शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ जाएगी। मगर सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को हड़ताल पर डट हुए है।