हल्दवानी. कालाढूंगी चौराहे पर शनिवार को आज NSUI जिला सचिव नाजिम अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों का उद्घोष किया। और कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान नाज़िम अंसारी ने कहा कि 14 फ़रवरी को देश में काला दिन के रुप में भी मनाया जाता है। दो साल पहले आज के दिन देश ने 40 जवानों को खोया था। जिससे पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया हिल गई थी। पुलवामा आतंकी हमला जो 14 फरवरी को हुआ था, जब 78 वाहनों का काफिला 2500 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। इस दिन को याद करने के बाद आँख भर आती है. इस दिन को कोई भी भारतीय नहीं भूल पायेगा। जिसको लेकर आज हम अपने देश के जांबाजो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

श्रद्धांजलि देने वालों में नाजिम अंसारी, शाहनवाज मलिक, सोनू अंसारी, ताजिम अंसारी, अरबाज खान, अमान अंसारी, अज़ीम खान,,शाहबाज़ खान, फरमान अली, शानु अली, अक्षत पाठक, प्रकाश बेलवाल, आबिद हुसैन, सय्यद रेहान शाह आदि अन्य शामिल रहे.