चमोली में आपदा के बाद अब लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अभी रेस्क्यू के दौरान ऋषिगंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट में चार और शव बरामद हुए हैं जबकि कई लोगों के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि तपोवन.विष्णुगाड परियोजना की एक सुरंग में फंसे करीब 34 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इसके लिये आइटीबीपी, एसडीआरएफ, सेना, जिला प्रशासन की टीम ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

इस बीच टनल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। दूसरी ओर प्रभावित क्षेत्र ऋषिगंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट में चार और शव बरामद हुए हैं, बरामद हुए इन शवों में दो पुलिस कर्मी भी शामिल है। जिसके बाद मृतकों की संख्या 31 हो गई है।अब जानकारी मिल रही है कि टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए टनल के अंदर घुसने का बंदोबस्त किया जा रहा है, जिसके लिये तीसरा रास्ता बनाया जा रहा है।

ऐसे में अब टनल के मुख्य द्वार से मलबा हटाकर बीच से रास्ता तलाशा जा रहा है। वहीं खबर आ रही है कि टनल में अब तक डेढ़ सौ मीटर तक ही मलबा साफ हो पाया है। जबकि टनल ढाई किलोमीटर लंबी बताई जा रही है। ऐसे में हालात बेहद गम्भीर हैं। बताया जा रहा है कि टनल के अंदर घुसने के लिये एसडीआरएफ या एनडीआरएफ के जवान तैनात किये गये है। जो अंदर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।