हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गए. गुरुवार को हुई बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने की. बैठक में जिले के पदाधिकारी, संगठन के कार्यकर्ता सहित वार्ड के बूथ अध्यक्ष शामिल रहे. इस मौके पर राहुल छिम्वाल ने कहा कि कांग्रेस कमेटी की हर महीने की 4 तारिख को बैठक होती है. कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. हल्द्वानी के 165 बूथ तैयार चुनाव के लिए तैयार हैं. बेठक में विधानसभा प्रभारी सचिव राम बाबू मिश्रा बतौर प्रभारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष वीर सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह बिष्ट, दया सनवाल, विध्या देवी, अवध बिहारी शर्मा, इस्लामुद्दीन ने संगठन की बेठक को सभी वार्ड में आयोजित करने की बात कही।
महानगर महामंत्री भोला शंकर जोशी, प्रवेश राठौड़, गोविंद बिष्ट,संदीप भेसोरा, सरफराज, अबरार, इक़बाल अंसारी ने अपने अपने बूथ की स्वयं जिम्मेदारी लेकर अपने बूथ को सबसे मजबूत और सशक्त बनाने पर जोर दिया।

महानगर प्रवक्ता प्रेम बिष्ट,कमल आर्या, कोस्लेंद्र भट्ट, दल्जीत सिंह दल्ली ने महानगर स्तर पर संगठन की प्रचार प्रसार कमेटी बनाकर सरकार की जनविरोधी नीतियो को घर घर पहुचाने की बात कही।
पी सी सी सदस्य हरीश मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बग्ड्वाल, प्रवक्ता दीपक बलुतिया, सहेल सिद्दीकी, जीवन सिंह कार्की, प्रतिनिधि नेता प्रतिपक्ष सौरव भट्टने ने सभी पधाधिकारीयो से एकजुटता से काम करते हुए जनहित के मुद्दो को आक्रमकता से उठाने की बात कही. साथ ही उनके समाधन के लिए संघर्ष करने की भी बात पर ज़ोर दिया। प्रभारी राम बाबू मिश्रा ने बेठक को सफल बताते हुए सभी बूथ में अनिवार्य रूप से पूर्ण गठन करने के निर्देश दिये।
बेठक में ब्लॉक अध्यक्ष संजय बिष्ट, ज़ाकिर हुसेन ने अपने अपने ब्लॉक में भी बेठक आयोजन की बात कही। कार्यक्रम में मनीष पान्डे, गिरजा तरागी, बिरजू बिष्ट, गोपाल बिष्ट, रवि शंकर तिवारी, राजकुमार, ताहिर हुसेन, शेर दिल, अरशद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।