अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बीते दिनों मुखानी में हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है। सोमवार को कोहली कालोनी निवासी महिपाल आर्या ने मुखानी थाने में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें चोर द्वारा घर से नल की टोंटियां/बर्नर आदि सामान चोरी कर ले जाने के संबंध में शिकायत की थी.
पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए सोमवार को मौके पर ही सिजवाली कम्पाउन्ड तल्ली-बमोरी पर माल के साथ गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी नाबालिग है. जिस पर पुलिस ने धारा 411 की बढ़ोतरी की है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नल की टोटिया, गैस के बर्नर, घटना में प्रयुक्त पाना/चाबी का गुच्छा बरामद किया है. इस कार्यवाई में उ०नि० मंजु ज्याला, कांस्टेबल विरेंद्र रावत, कांस्टेबल नरेंद्र राणा शामिल थे.
