कालाढूंगी. प्रदेश में 32वां यातायात सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. सोमवार को थानाध्यक्ष कालाढूंगी उपनिरीक्षक दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में निहाल नदी के खनन कार्य में कार्यरत वाहन चालकों और खनन ठेकेदारों को यातायात संबंधी जानकारी दी गई।

इस मौके पर उत्तराखंड ट्रैफिक आईज और एम. वी. एक्ट के अपराधों के बारे में भी जानकारी दी. वाहन स्वामियों को बताया गया कि वाहनों में वैध लाईसेंस वाला चालक होना अनिवार्य है। किसी भी स्थिति में नाबालिग नवयुवकों को खाली या लोडेड वाहन नहीं चलाने दिया जाये। नियमों का उल्लंघन करने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
