हल्द्वानी में बुधवार को नैनीताल पुलिस ने 32 वां सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में यातायात निरीक्षक प्रभारी राकेश मेहरा और आओ खुशियां बांटे फांउडेशन के सदस्यों की संयुक्त टीम ने भाग लिया। इस दौरान रामपुर रोड़ और हल्द्वानी मेन बाजार में मोटर साइकिल चालकों और बिना हैल्मैट दोपहिया वाहन चलाने वालों को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई . साथ ही हेलमेट के महत्व को बताते हुए जनता को जागरूक किया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने आम जनता को जागरूक करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील भी की. साथ ही उन्होंने पम्पलेट बांट भी बांटे।

