हल्द्वानी. पार्षद की गिरफ्तारी पर भाजपा मेयर और राज्य मंत्री द्वारा कोतवाल को हटाए जाने का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. देर रात पार्षद की रिहाई और कोतवाल को 5 दिन के लिए हटा दिया गया. जिसके बाद विपक्ष के नेताओं ने भी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. और कोतवाल की बहाली की मांग कर रहे हैं.
सोमवार को भाजपा पार्षद तन्मय की हुई गिरफ्तारी के बाद पूर्व राज्य मंत्री मतीन सिद्दीकी का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा दिये गए धरने को हास्यपद बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद तन्मय रावत को तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पूरी छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. और इस तरह से भाजपा नेताओं का गुंडागर्दी करने वाले युवक को बचाना अपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है. और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया चिन्ह खड़े कर रहा है। ऐसा करने से पुलिस का मनोबल टूटेगा और अपराधियों का हौसला बढ़ेगा।
