हल्द्वानी. कुमाऊं मंडल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय का विकास एम्स की तर्ज पर करवाने के लिए राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय डालकन्या ओखलकांडा में क्षेत्रीय लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की विभ्भिन्न समस्यायों के निकारण के लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय डालकन्या का उच्चीकरण किया जाए साथ ही चिकित्सालय तक मोटर मार्ग का निर्माण भी किया जाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक्सरे और अल्ट्रा साउंड की सुविधा दी जाएं, चिकित्सालय के डाक्टर व कर्मचारियों के अनुसार उनकी तनख्वा भी नहीं मिल पा रही है, जिस कारण उन्हे अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
धरना देने वालों में सुनीता देवी (ग्राम प्रधान), गिरधर पनेरू (पूर्व ग्राम प्रधान), भूवन पनेरु (जन चेतना समिती), हेमन्त सनवाल, प्रेम प्रकाश मतियालि, रमेश पैनेरू, पूरन चंद्र पानेरु, प्रेमा बुंज्ञाल, शैलजा पानेरू,भगवती पनीरू, आरती आर्या, संदीप कुमार, ललित बंज्ञाल, मोहान राम आदि शामिल रहे.
