कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत और चीन के मसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देश की जमीन चीन को सौंप दी है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चीन के सामने झुक गए हैं. चाइना हमारे घर के अंदर तक आया है. और उसने भारत के एक टुकड़े पर कब्ज़ा भी जमाया हुआ है. पीएम मोदी ने चीन को अपनी जमीन सौंप दी है. इसे पता चलता है कि नरेंद्र मोदी डरपोक हैं और देश की सेनाओं को धोखा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा भारत माता फिंगर 4 तक थी, लेकिन अब फिंगर 4 का टुकड़ा चाइना के पास है। भारत का एक पवित्र टुकड़ा चीन के पास है। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्पी साध रखी है। राहुल गांधी ने कहा भारत की एयरफोर्स, नेवी और सेना पर पूरा भरोसा है। और देश की जनता पर पूरा भरोसा है। लेकिन प्रधानमंत्री अपने कर्तव्य को निभाने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में चीन के मसले पर बयान दिया था कि पांगोंग मसले पर भारत चीन के बीच समझौता हो गया है. और दोनों देश के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारत फिंगर 3 और चीन फिंगर 4 तक रुकेगा। उन्होंने बताया था कि दोनों देश की सेना कुछ समय के लिए पेट्रोलिंग भी नहीं करेंगे और अपने जवानों को भी पीछे बुला लेंगे।