कालाढूंगी के राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की ओर से नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। अभियान के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ ही नशे के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इसके लिये प्राधिकरण की ओर से एक जागरूकता शिविर एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
यह नशा विरूद्ध रैली राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय से शुरू हुई और कालाढुंगी तहसील में समाप्त हुई। रैली में लगभग 180 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए। इसके साथ ही शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति भी रैली में मौजूद रहे। जिनमें महेंद्र सिंह निरीक्षक, गगन दीप, थाना कालाढुंगी और खष्टी बल्लभ सलाहकार जिला विधिक न्यायिक प्राधिकरण नैनीताल, अखिलेश वर्मा, प्रधानाचार्य, अमित कुमार श्रीवास्तव, इंदिरा गुंजियाल, कादम्बरी वर्मा, श्रीमती प्रीति, राकेश पाल, योगेश कुमार, सुश्री गरिमा पाटनी, शामिल हुए।