हल्द्वानी. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम पर बनाए गए कुमाऊनी गीत “हरदा हमारा आला दुबारा” रिलीज़ किया गया. गाने का विमोचन आज हल्द्वानी मे पूर्व विधानसभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया। इस गाने में लोक गायक माया उपाध्याय ने अपनी आवाज दी है. सोमवार को इस गाने को हल्द्वानी मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सामने रिलीज किया गया. गाने के रिलीज़ में गायिका माया उपाध्याय में भी मौजूद रही. “हरदा हमारा आला दुबारा” गीत में हरीश रावत के राजनीति का सफर दिखाया गया है. छात्र राजनीति से शुरू हुआ सफर और फिर राज्य की राजनीति में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं. इस गाने में हरीश रावत के संघर्षों और पार्टी मे उनके बढ़ते कद को भी दर्शाया गया है.

हल्द्वानी की कांग्रेस में आज हलचल दिखाई दी है. हलचल की वजह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का गीत रिलीज़ होना है. कार्यक्रम का आयोजन संकल्प बैंकेट में किया गया. गीत के बोल तो काफी सुन्दर लगे लेकिन राजनितिक पारा बढ़ा गए. गीत का मकसद साफ़ साफ़ हरीश रावत का चेहरा मुख्यमंत्री के लिए पेश होता हुआ दिखाई दिया। लेकिन इन सबसे बड़ा सवाल तो अधूरा ही रह गया. सवाल.. ये कार्यक्रम किस की जानिब से था. क्या ये प्रोग्राम कांग्रेस का था, या हरीश रावत का व्यक्तिगत प्रोग्राम था, कुछ का कहना है कि ये लोक गायक माया उपाध्याय का कार्यक्रम था. खैर ये कार्यक्रम जिसकी तरफ से भी था. लेकिन गीत के विमोचन के बाद वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं की ज़बान पर मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के लिए हरीश रावत का ही नाम था.

आपको जानकर हैरानी होगी जिस वक्त गीत का विमोचन चल रहा था. उस वक्त कांग्रेस की स्वराज आश्रम में मीटिंग भी चल रही थी. एक दिन और एक ही समय में इन दो कार्यक्रमों का होना कांग्रेस की बुनियाद का सच बयान करने के लिए काफी है. गीत का कार्यक्रम किस की तरफ से था. इस सिलसिले में जब पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल से बात की गई तो उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह दी है. जिससे साफ़ पता चल रहा था कि हरीश रावत को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने के लिओए आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत सरकार ने आम लोगों के लिए कई योजनाओं को लागू किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने सभी को बंद कर गरबों की कमर तोड़ दी है.

हल्द्वानी के संकल्प बैंक्विट हॉल में आयोजित समारोह में कुमाऊं भर से आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा दिखा। हरदा हमारा आला दुबारा की धुन पर सभी कांग्रेसी थिरकते भी नज़र आये. इस मौके पर गोविंद सिंह कुंजवाल, हरीश दुर्गापाल, महेश शर्मा, विजय सिजवाली, दीपक बलूटिया, दान सिंह भण्डारी, रमेश पाण्डे, खजान गुड्डू, ललित जोशी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.