पिछले 2 महीने से सिंधी चौराहे में पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण के दौरान जल संस्थान की पाइपलाइन टूट गई थी. जिसे मंगलवार को तीन दिन बाद ठीक किया गया हैं. जल संस्थान के अधिकारी ने बताया कि जेसीबी से पानी की पाइप लाइन टूट गई थी. जिसके चलते मंगल पड़ाव और रामपुर रोड में पानी की सप्लाई बाधित हो गई थी. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जल संस्थान ने 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद टूटी हुई पेयजल लाइन को दोबारा ठीक कर लिया है. साथ ही पेयजल आपूर्ति भी सुचारू कर दी है.

वहीं पुलिया बनने की वजह से पिछले दो महीने से नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. गंदे पानी की वजह से बाजार में आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिससे कि वहां के दुकानदारों सहित आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की जगह पर बैठे फड़ व्यवसायियों का कहना है कि इस गंदे पानी की वजह से काम करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. और साथ ही कोई भी ग्राहक दुकान आने को तैयार नहीं है.