शहर में जगह जगह गणतंत्र दिवस दिवस धूमधाम से मनाया गया. हालाँकि कोविड के चलते कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से ही किये गए. 72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर साहू समाज हल्द्वानी में महिलाओं ने झंडा रोहन किया। जिसके बाद बनभूलपुरा थाने के सुरक्षा वीरों का भी सम्मान किया गया. और मिठाई का वितरण किया। साहू समाज के लोगों ने बताया कि ताकि नारी शक्ति के बढ़ावे का जो संदेश भारत के प्रधानमंत्री ने दिया है. उसे साहू समाज ने आगे बढ़ाया है।
साहू समाज के अध्यक्ष महेश कुमार साहू, महामंत्री लक्ष्मीनारायण और दशरथ साहू और उनकी कार्यकारिणी के रामबाबू साहू राजेश साहू ब्रजेश साहू धर्मेंद्र साहू सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. सुरक्षा कर्मियों के व्यस्त होने के कारण बनभूलपुरा के आम नागरिकों ने बनभूलपुरा थाने में उनका सम्मान किया।

गणतंत्र दिवस पर हल्द्वानी के व्यापारियों ने पटेल चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर देवभूमि व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्डा ने ध्वज रोहण किया।
इस मौके पर देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद बगड़वाल, जितेंद्र जयसवाल, गोयल बेलवाल, विशाल सक्सेना, राजू भोंसले, लोकेश गुप्ता, भुवन उप्रेती, मनोज, नीरज, जुगनू, सलीम सहित कई व्यापारी उपस्थित थे
