चमोली जिले में आई आपदा के बाद राहत कार्य तेजी से हो रहा है. जिसकी निगरानी खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर राहत कार्य का भी वीडियो शेयर किया है. उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के एसडीआरएफ के जवान के काम को देखते हुए उनकी तारीफ की है. उन्होंने लिखा के मुख्यधारा से कट चुके आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक राशन सामग्री पहुंचाने वाले आईटीबीपी जवानों के समर्पण और उनके जज्बे को सलाम।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आगे लिखा कि, ‘जनपद चमोली में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सीमांत क्षेत्र रैणी में उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ के जवान जिप लाइन के माध्यम से खाद्य एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाकर रहे हैं. अपनी जान की परवाह किए बगैर निस्वार्थ भाव से जनता की सहायता करने वाले इन जवानों पर हमें गर्व है।

शुक्रवार को सीएम रावत ने कहा कि जोशीमठ के पास रेणी गांव के ऊपर झील बन गई है. जिस पर लगातार नजर रखी जा रही है और साथ ही वैज्ञानिक इस पर काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषि गंगा परियोजना की टनल में फंसे लोगों तक पहुंचने के एनडीआरएफ और एनसीआर के तमाम प्रयास लगातार विफल होते जा रहे हैं.अभी तक टनल को सिर्फ 100 मीटर तक ही साफ किया गया है. क्योंकि लगातार मलवा आने की वजह से सफाई कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण टनल के अंतिम छोर पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
