हल्द्वानी. शहर की कई सड़कें बेहाल हैं और यहां से निकलने वाले वाहन चालक भी बेहद परेशान हैं। सड़कों के गड्ढों से लोग भले ही हादसों के शिकार हो जाएं। लेकिन सरकार के नुमाइंदों और अधिकारीयों को कोई फरक पड़ता नज़र नहीं आ रहा है.
ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला सुशीला तिवारी अस्पताल से ट्रांसपोर्ट नगर को जाने वाले संपर्क मार्ग का. जहां कुछ समय पहले ऑप्टिक फाइबर केबल डालने का काम चल रहा था. जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी सड़क को उसी तरह से खोदकर चले गए.
सड़क पर जगह जगह पर गड्ढे बन गए हैं. और जिसकी वजह से इस मार्ग से चलने वाले वाहन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. समें दो पहिया वाहन चालक अक्सर गड्ढों और पत्थरों से टकराकर चोटिल हो रहे हैं. लेकिन कार्यदाई संस्था इस काम को अधूरा ही छोड़ कर चली गई है. जिससे सड़क पर गड्ढे और पत्थरों बिखरे हुए हैं.
सड़क पर चलने के दौरान सुरक्षा बहुत ही जरूरी है। क्योंकि मौत की मुख्य वजहें सड़क दुर्घटना बन रही है. सड़क दुर्घटना से बचने के लिए नियमों का पालन करना ज़रूरी है. वहीं ज़िम्मेदार अधिकारियों को इन सड़क की हालत पर भी तवज्जोह देना उतना ही आवश्यक है.