सड़कें तो खोद दी बनाने वाला कोई नहीं। हल्द्वानी शहर में जहा जाओ सड़को का हाल बेहाल है जगह- जगह सड़के खोदी गई है लेकिन बनाने की सुध नहीं है। लोग परेशान है, हर रोज हादसे हो रहे है कई जगह तो सड़को का हाल ऐसा है की सामने से आ रही गाड़ियों को पास नहीं मिल पाता। जहा रोड पर डामर होना चाहिए वहा मिट्टी के रोड़े पड़े है। अफसर रोज इन सड़को से गुजरते तो है, लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ता की सड़के कैसी है।
सीवर,पेयजल ,केबल बिछाने के नाम पर हल्द्वानी शहर में 30 % सड़के खोदी गयी है। अभी तो ये सड़के बनना शुरु भी नही हुई की गैस पाइपलाइन के लिए सड़के खोदना शुरु कर दी है। हल्द्वानी के सीएमटी कॉलोनी में सड़के खोदी ही रह गई, जिसकी वजह से लोगो को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे रोड बंद होने के कारण कारोबार प्रभावित हो रहे है।कारोबारियों का सामान बिकना मुश्किल हो गया है।
नियमो के अनुसार तीन महीने में सड़के बनकर तैयार हो जानी चाहिए। हल्द्वानी शहर जहां दो महीने से रोड बंद पडी हैं। नवाबी रोड, पनचक्की चौराहा ,सरस्वती बिहार,कृष्णा विहार फेज -2 और आरके टैंट हाउस की रोडे भी दो महीनो से बंद पड़ी है ऐसे ही कई जगहो पर सड़के खोदी तो गई। लेकिन देखने, बनाने वाला कोई नहीं। साथ ही सड़क और फुटपाथ खोद दिए है लेकिन इन्हे समतल नहीं किया जा रहा है.जिससे हादसे होने की संभावना बढ़ जाती है