हल्द्वानी के वार्ड 28 नई बस्ती में शनिवार को सफाई कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट मे लाठी डंडों और चैन का उपयोग किया गया है। जिसमें स्थानीय निवासी नईम और उसके साथी ने सफाई कर्मचारी राजेश को बुरी तरह पीटा है. जिससे राजेश के शरीर पर जख्म के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. सफाई कर्मी राजेश ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है.

तहरीर में राजेश ने कहा कि इस इलाके में आए दिन सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट होती रहती है। जिससे काम करने में भी परेशानी आती है। उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं बनभुलपुरा अध्यक्ष मो. यूनुस का कहना है कि मारपीट के मामले मे राजेश की तहरीर ले ली गई है. और मामले की जांच की जा रही है.

राजेश ने बताया सुबह करीब 4 बजे सफाई करने गोपाल मंदिर नई बस्ती में पहुंचा. तभी उसके पड़ोस मे रहने वाला शगुन भी आ गया. जिसका दिमागी संतुलन खराब बताया जा रहा है. उसने नईम के दरवाजे को खटखटाना शुरू कर दिया. जिसके बाद नईम ने सफाई कर्मचारी के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज की। मारपीट के दौरान जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है.