चुनाव आयोग ने देश भर में उपचुनाव की तारिख का एलान कर दिया है. जिसमें उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर उपचुनाव आने वाली 17 अप्रैल को होगा। उपचुनाव के नॉमिनेशन की आखिरी 30 मार्च है. और इसके साथ ही 3 अप्रैल नाम वापसी का दिन तय किया गया है. उपचुनाव की गिनती 2 मई को होगी। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से सल्ट सीट खाली हुई थी.
