हल्द्वानी. इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां भागीरथ हत्याकांड के दूसरे मुख्य आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन पाल को बरसाती नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दे की 26 मार्च की रात हल्द्वानी के कलावती चोरहे पर एक व्यापारी की डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. शनिवार को घटना में लिप्त आरोपी पवन पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भागीरथ हत्याकांड में एक आरोपी राहुल घनेला को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी पवन पाल फरार चल रहा था. और पुलिस पवन पाल को तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस हत्यकांड में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 26 मार्च को कलावती चौराहे पर व्यापारी भागीरथ की डंडे से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मामूली लड़ाई झगड़े में इन दोनों आरोपियों ने डंडे से पीटकर भागीरथ की हत्या कर दी गई थी.