हल्द्वानी. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में काफी समय से एंबुलेंस की ज़रूरत थी. जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने शासन को भी अवगत कराया था. बुधवार को अस्पताल की एम्बुलेंस की समस्यां भी दूर हो गई. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि काफी समय से मेडिकल कॉलेज को एंबुलेंस की जरूरत थी। इन एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से गंभीर रोगियों को लाभ होगा।
डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि एसटीएच में ऐसी एंबुलेंस की सख्त जरूरत थी। इन एंबुलेंस का हृदय रोगियों और अन्य गंभीर रोगियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। यह एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस है। इसके तहत वेंटीलेटर, एडवांस एक्सटर्नल डैफीबिलेटर (एईडी), कार्डिक मॉनिटर, इलेक्ट्रिकल सेक्शन यूनिट, ऑक्सीजन आदि की सुविधाएं हैं। इसके अलावा एंबुलेंस में जीपीआरएस-सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।