अभिनेता सोनू सूद ने एक फिर मानवता का परिचय दिया है। कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद के लिये आगे आये सोनू सूद, अब चमोली आपदा में एक पीड़ित परिवार का सहारा बने है, उन्होने चमोली जिले में आपदा से प्रभावित एक पीड़ित परिवार की चार बेटियों को गोद लिया है। बताया जा रहा है कि आपदा में भयंकर बाढ़ के कारण इन बच्चों के सिर से पिता साया छिन गया था। जिसके बाद मानवता का परिचय देते हुए अभिनेता सोनू सूद ने पीड़ित परिवार की मदद के लिये अपने हाथ आगे बढ़ाये।
आपकों बता दें कि चमोली में हैंगिंग ग्लेशियर टूटने के बाद पूरे क्षेत्र में जानमाल का नुकसान हुआ है। इसी हादसे में जिले की दोगी पट्टी के लोयल गांव निवासी आलम सिंह पुंडीर की भी मौत हो गई। उनका शव आठ दिन बाद मलबे में दबा मिला। परिवार में इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट आया। और मृतक के चारों मासूम बच्चों की जिम्मेदारी मां पर आ गई।
लेकिन इस घटना के बाद अभिनेता सोनू सूद देवदूत बनकर सामने आ गए। और उन्होने पीड़ित परिवार की चारों बेटियों आंचल, अंतरा, काजल व दो वर्षीय अनन्या की जिम्मेदारी लेने का वादा किया। सोनू ने दिवंगत आलम सिंह के चारों बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा और शादी तक का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है। और साथ ही मुंबई में सिने अभिनेता की टीम ने चारों बच्चों को गोद लेने की पुष्टि की है।