हल्द्वानी. उत्तराखडं के पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधा देने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है. ताकि दिन भर थक हार ड्यूटी करने के बाद जवान आराम कर सके. पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश के बाद जिला नैनीताल के पुलिस कर्मियों की आरामगाहों का एसपी सिटी निरीक्षण कर रहे हैं. मंगलवार को एसपी सिटी हल्द्वानी डॉ जगदीश चन्द्र ने कोतवाली का निरिक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कोतवाल संजय कुमार भी मौजूद रहे.

निरिक्षण के दौरान एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जितने भी पुलिस बैरक यूनिट्स है. जिनमें पुलिसकर्मी रहते हैं. उन सभी को अपग्रेड किया जाए. बैरकों की सुख-सुविधाओं को बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा पुलिस चौकियां और थाने पुराने मॉडल पर बने हुए हैं. जिस कारण वहां बैरेक भी पुराने मॉडल पर बनी हुई है. बाथरूम में सीलन की समस्या है. बिजली की व्यवस्था खराब है. और चार्जिंग प्वाइंट्स न होना भी मुख्य समस्या की श्रेणी में आ रहा है.

एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस जवान को लंबी ड्यूटी के बाद आराम मिल सके. इसके लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य समस्या में उन्होंने बाथरूम में सीलन और ठण्ड में गर्म पानी नहीं होना बताया। इस दौरान एजेंसी के सदस्य भी उनके साथ निरीक्षण में रहे. उन्होंने कहा जल्द ही पुलिस कर्मियों को सुख सुविधा से लैस बैरक मुहैया कराए जाएंगे, जिनका वह लाभ ले सके.