हल्द्वानी शहर में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये आज नैनीताल जिले की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंम्भ किया। एसएसपी ने हल्द्वानी से नैनीताल तक जागरूकता रैली निकालकर जनता को यातायात के नियमों का पालन करने के संदेश दिये।
बाइक रैली के जरिए आज 32 वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ। एसएसपी ने बाइक रैली हल्द्वानी से नैनीताल के लिये लिये रवाना की। इस दौरान एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि बीमारियों से अधिक सड़क हादसों में लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस भरसक प्रयास करेगी।
अभियान के तहत आज 32वाँ सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिन अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 जगदीश चन्द्र, हल्द्वानी के क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिहं धौनी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सजंय कुमार ने 06 मोटर साईकिल व 01 वाहन को रवाना किया और जनता को यातायात से जागरूग करने बात कही।
शहर में आये दिन सड़क हादसों के कारण दुर्घटनायें होती रहती है, ऐसे में लोगों को यातायात से जागरूस्क करने के लिये पुलिस अपना भरसक प्रयास करती है, पुलिस कभी वाहन रैली निकालती है, तो कभी जूलूस निकालकर लोगों को समझाती है। आज भी हल्द्वानी में जनता को यातायात से जागरूक करने के लिये बाइक रैली निकाली है। जिसका शुभारंभ नैनीता जिले की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी किया है, बरेली की यह बाइक टीम आज हल्द्वानी से लेकर नैनीताल लक लोगों को यातायात सम्बधी पाठ पठायेगी।
मामले में सीओ भूपेन्द्र सिहं धौनी ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अनुसार आज शहर की जनता को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराया जायेगा और साथ ही लोगों में यातायात नियमों को लेकर एक अच्छी छवि पैदा की जायेगी। बाइक चालक डाॅ अजीत अग्रवाल ने भी कहा कि वह आज जनता को यातायात नियमों का पालन कराने में अपना पूरा सहयोग देंगे और जनता को ट्रैफिक नियमों से जागरूक करेंगे।